मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज डेट बदलने की वजह बतायी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पहले 10 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी। अब इस फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज डेट बदलने की वजह बतायी है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा,मैं और टाइगर वक्त अबू धाबी में हैं. हम लोग यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं तो यहां हमें शेख नहयान के यहां से इफ्तार के लिए इन्विटेशन आया था। हम उनसे मिलने भी गए थे. बहुत मजा आया, बहुत अच्छा लगा।वहां हमें पता चला कि यूएई ने ऐलान कर दिया है कि जो ईद है 10 अप्रैल को होगी, मतलब भारत में 11 अप्रैल को। इसके बाद टाइगर श्राफ कहते हैं, और हमने हमेशा से कहा है कि बड़े मियां छोटे मियां ईद पर ही आएंगे। अपना वादा बरकार रखते हैं हम आप सबसे अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे। अक्षय और टाइगर अंत में कहते हैं, तो बड़े और छोटे मियां की तरफ से आप सबको और आपके परिवार को एडवांस में ही ईद मुबारक। अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज डेट बदलने की वजह बतायी
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours