*राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जामा मस्जिद हलवाई लाईन एडहॉक कमेटी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया*

Estimated read time 1 min read

 

रायपुर, 08 नवम्बर 2022/’छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा एडहॉक कमेटी को राजधानी रायपुर शहर की हलवाई लाईन स्थित जामा मस्जिद के मुतवल्ली चुनाव को कर्तव्य का पालन करते हुए निष्ठा पूर्वक शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय में एडहॉक कमेटी के संयोजक सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री शोएब, सदस्य उप पुलिस अधीक्षक ई.ओ.डब्ल्यू रायपुर श्री फरहान कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे रायपुर श्री ए.एन. अख्तर, उप पुलिस अधीक्षक गुप्तवार्ता रायपुर श्री जावेद अंसारी सहित श्री मोहम्मद अनवारूल हसन बैजनाथपारा, श्री शेख अब्दुल करीम डी.डी. नगर रायपुर, श्री मोहम्मद उस्मान भिंसरा पारसनगर, श्री शेख अब्दुल तनवीर नवाब बैरनबाजार, श्री जिया कुरैशी संजय नगर, श्री वकील अहमद और श्री अब्दुल समद नेहरू नगर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन द्वारा इस अवसर पर जामा मस्जिद रायपुर के मुतवल्ली चुनाव प्रक्रिया का सफलतापूर्वक निर्वहन किए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन और मुस्लिम समाज की ओर से चुनाव में सहयोग प्रदान करने वाले सभी बुद्धिजीवियों का शुक्रिया अदा किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यगण कलेक्टर सूरजपुर इफ्फत आरा, श्री रियाज हुसैन एवं बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साजिद मेमन तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जामा मस्जिद हलवाई लाईन रायपुर जो प्रदेश की पुरानी मस्जिदों में से एक है। जामा मस्जिद रायपुर के मुतवल्ली का इंतेकाल हो जाने के कारण नवीन मुतवल्ली चुनाव ‘मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका 2022’ के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए राज्य वक्फ बोर्ड, रायपुर द्वारा 11 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था। एडहॉक कमेटी द्वारा चुनाव की समस्त प्रक्रिया विधिवत् पूर्ण सम्पन्न कर 16 अक्टूबर 2022 को सालेम इंग्लिश स्कूल मोतीबाग रायपुर में शांतीपूर्वक प्रजातांत्रिक तरीके से शहर की मुस्लिम मतदाताओं को शामिल कर बैलेट पेपर के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। जिसमें हाजी अब्दुल फहीम शहर जामा मस्जिद रायपुर के नये मुतवल्ली निर्वाचित हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours