बीजापुर जिले में पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता

Estimated read time 1 min read

विस्फोटक के साथ 4 माओवादी पुलिस के शिकंजे में

जगदलपुर। पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिला अंतर्गत जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली आगजनी, रोड जाम करने जैसी घटनाओं में भी शामिल रह चुके हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बासागुड़ा से डीआरजी, थाना एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बलम नेण्ड्रा की ओर निकली थी,अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा बलम नेण्ड्रा के जंगल से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो नक्सलियों कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्ना एवं बंजामी हुंगा को गिरफ्तार कर तलाशी मे इनके पास रखे थैला से 08 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बरामद किया गया। वहीं थाना आवापल्ली थाना से डीआरजी एवं केरपिु 229 का संयुक्त बल कमरगुड़ा, पुन्नूर, गुटटूम की ओर निकली थी। पुलिस पार्टी द्वारा गुटटूम नाला के पास से 02 नक्सलियों कारम मासा एवं हुंगा कवासी को गिरफ्तार किया गया, जो थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 24 मार्च 2022 को मुरदण्डा दुर्गा मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी टिप्पर वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा एवं आवापल्ली में कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर मंगलवार को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours