कबीरधाम जिले के 82 सड़क, लंबाई 296.745 किलोमीटर के नवीनीकरण के लिए 86 करोड़ 36 लाख रूपए की स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार पुल-पुलिया, सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता से किया जा रहा है
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यो का समीक्षा कर लगातार निरीक्षण कर रहे
कवर्धा, 09 नवम्बर 2022। सड़क एक ऐसा माध्यम है जो उस क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाती है साथ ही आपस में बसावटो को जोड़ने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेशभर के पुल-पुलिया निर्माण कार्य एवं मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्रों को शहरो से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं जर्जर सड़कों का मरम्मत कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। सड़क निर्माण जल्द पूर्ण और मरम्मत से जिले में वनांचल क्षेत्रों तक सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नवीनीकरण के लिए कुल 67 सड़क, लंबाई 252.975 किलोमीटर के लिए 78 करोड़ 97 लाख 8028 रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की 15 सड़कें लंबाई 43.77 किलोमीटर राशि 738.33 लाख रूपए में भी पुर्ननिविदा पश्चात स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों को सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सड़क और निर्माण किए जाने वाले तथा जर्जर सड़कों के मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे है और उनके मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नवीनीकरण के लिए कुल 67 सड़क, लंबाई 252.975 किलोमीटर राशि 7897.828 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से सभी 67 सड़कों के लिए निविदा आमंत्रण हो चुका है। जिनमें से 53 सड़कों की लंबाई 195.52 किलोमीटर राशि 4322.08 लाख रूपए के लिए निविदा स्वीकृति हो चुकी है एवं अनुबंध कर कार्य प्रारंभ के लिए संबंधित एजेंसियों को कार्यादेश भी 28 अक्टूबर 2022 को जारी किए जा चुके है। वर्तमान में सभी 53 कार्य के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। शेष 14 कार्यो के लिए निविदा स्वीकृति की कार्यवाही उच्चत्तम कार्यालय में प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गत वर्ष की 15 सड़कें लंबाई 43.77 किलोमीटर राशि 738.33 लाख रूपए में भी पुर्ननिविदा पश्चात स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमें अनुबंध पश्चात कार्य प्रारंभ के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है।
पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि मेनरोड (पोड़ी) से खंडसरा लंबाई 0.50 कि.मी. लागत 11.24 लाख, मेनरोड से भरेली लंबाई 3.20 कि.मी. लागत 204.50 लाख मेनरोड से तरेगांव लालपुर लंबाई 3.00 कि.मी. लागत 67.24 लाख, मेनरोड सें बेंदरची लंबाई 0.70 कि.मी. लागत 15.40 लाख बरबसपुर से समनापुर लंबाई 2.50 कि.मी. लागत 52.50 लाख, बोड़ला कोडार रोड से घोंघा लंबाई 2.00 कि.मी. लागत 46.26 लाख, मेनरोड से चिखली लंबाई 0.75 कि.मी. लागत 21.55 लाख, तरेगांव से कुकरापानी लंबाई 3.60 कि.मी. लागत 76.00 लाख, तरेगांव से बाटीपथरा लंबाई 10.50 कि.मी. लागत 490.44 लाख, सिंघारी से कामाडबरी लंबाई 2.30 कि.मी. लागत 53.72 लाख, मेनरोड से अंधेरीकछार लंबाई 1.60 कि.मी. लागत 38.43 लाख, लोहारा रेंगाखार रोड से पंडरीपानी लंबाई 14.16 लागत 358.72 लाख, मेनरोड से मरियाटोला लंबाई 2.70 लागत 60.17 लाख, मेनरोड से खरिया से मुड़घुसरी ए लंबाई 2.70 कि.मी. लागत 60.17 लाख, सलगी से भुरसीपकरी लंबाई 2.10 कि.मी. लागत 46.86 लाख, दलदली से बंगौरा लंबाई 7.80 कि.मी. लागत 171.29 लाख, मेनरोड (चेन्द्रादादर) से पीपरखुंटा लंबाई 10.40 कि.मी. लागत 228.77 लाख, मेनरोड बैजलपुर से मुड़धुसरी बी लंबाई 7.50 कि.मी. लागत 168.04 लाख, सिली से सोनतरा लंबाई 2.74 कि.मी. लागत 65.83 लाख, रेंगाखार से नगवाही लंबाई 3.60 कि.मी. लागत 79.53 लाख, समनापुर से नंदनी लंबाई 3.60 कि.मी. लागत 80.34 लाख, बम्हनी से अंजना लंबाई 5.45 कि.मी. लागत 135.26 लाख, सिंघारी पांडातराई रोड से महली लंबाई 0.75 कि.मी. लागत 22.02 लाख, बैजलपुर बोरिया से कांपा बी लंबाई 1.50 कि.मी. लागत 30.93 लाख, अमलीडीह से सेवईकछार, लंबाई 2.50 कि.मी. लागत 24.30 लाख, चिमरा रोड मजगांव से बरकुही, लंबाई 6.10 कि.मी. लागत 154.50 लाख, भोरमदेव रोड से ढोंगईटोला, लंबाई 4.05 कि.मी., लागत 43.87 लाख, एन.एच. 12 ए राम्हेपुर से चंडालपुर, लंबाई 2.00 कि.मी. लागत 28.82 लाख, भलपहरी से अचानकपुर लंबाई 1.50 कि.मी. लागत 38.33 लाख, लालपुरकला से सिंघनपुरी लंबाई 4.60 कि.मी. लागत 82.70 लाख, कांपा रोड से बांधा लंबाई 1.80 कि.मी. लागत 33.34 लाख, बोक्करखार से महलीघाट लंबाई 1.70 कि.मी. लागत 23.46 लाख, लरबक्की से पकरीपानी लंबाई 2.40 कि.मी. लागत 35.53 लाख, मेनरोड से बरपानी लंबाई 1.80 कि.मी. लागत 31.49 लाख, लोहरा रोड से सरोधी लंबाई 8.78 कि.मी. लागत 202.88 लाख, मेनरोड से मंडलाटोला लंबाई 1.96 कि.मी. लागत 30.80 लाख, मेनरोड से बद्दो लंबाई 2.00 कि.मी. लागत 39.26 लाख शामिल है।
इसी प्रकार मेनरोड से बरबसपुर लंबाई 1.78 कि.मी. लागत 45.00 लाख, मेनरोड से घुघरीकोठार लंबाई 6.80 कि.मी. लागत 350.84 लाख, लखनपुर से कान्हाभैरा लंबाई 4.80 कि.मी. लागत 252.69 लाख, मेनरोड से छांटाझा लंबाई 5.73 कि.मी. लागत 129.22 लाख, रबेली रोड से नेवारीगुड़ा लंबाई 3.25 कि.मी. लागत 163.73 लाख, कोठार से चरडोंगरी लंबाई 3.00 कि.मी. लागत 160.91 लाख, नेवारी से मरपा लंबाई 2.45 कि.मी. लागत 123.35 लाख, सुखाताल से बोधईकुंडा लंबाई 2.75 कि.मी. लागत 66.58 लाख, मानपुर से झिरना लंबाई 5.50 कि.मी. लागत 294.04 लाख, इंदौरी रोड से खपरी लंबाई 3.60 कि.मी. लागत 87.55 लाख, सोनपुरी से भेदली लंबाई 1.80 कि.मी. लागत 45.16 लाख, मेनरोड से बाघामुड़ा लंबाई 2.12 कि.मी. लागत 48.88 लाख, मेनरोड से बिरनपुर लंबाई 1.10 कि.मी. लागत 24.70 लाख, मेनरोड से पालीगुड़ा लंबाई 2.50 कि.मी.लागत 60.53 लाख, मेनरोड से मिरमिट्टी लंबाई 2.18 कि.मी. लागत 50.44 लाख, धरमपुरा से जिंदा लंबाई 3.15 कि.मी. लागत 75.62 लाख, खैरझिटी से घिरघोसा लंबाई 5.50 कि.मी. लागत 127.96 लाख, इंदौरी रोड बिलकुलीकला से बिटकुलीखुर्द लंबाई 1.46 कि.मी. लागत 32.51 लाख, इंदौरी तमरूवा रोड से नवांगांव लंबाई 2.50 कि.मी. लागत 55.89 लाख, बिरनपुर लिटीपुर से बिसनपुरा लंबाई 1.20 कि.मी. लागत 26.66 लाख की सड़क शामिल है। मेनरोड (एस.एच.05) से चंदैनी लंबाई 1.10 कि.मी. लागत 27.27 लाख, मेनरोड (एस.एच.05) से बानो लंबाई 4.40 कि.मी. लागत 230.47 लाख, बामी रोड से पीपरटोला छोटे लंबाई 2.40 कि.मी. लागत 52.50 लाख। हथलेवा से सिंघनपुरी लंबाई 3.25 कि.मी. लागत 75.01 लाख, मेनरोड गगरिया से खम्हरिया लंबाई 11.00 कि.मी. लागत 546.39 लाख, हरदी से रगरा लंबाई 1.00 कि.मी. लागत 22.53 लाख, दनियाखुर्द से बनिया लंबाई 1.00 कि.मी. लागत 23.05 लाख, बिड़ौरा साजारोड से खैरबना लंबाई 1.16 कि.मी. लागत 25.70 लाख शामिल है।
इसी प्रकार एस.एच.09 से केसलीगोड़ान लंबाई 2.40 कि.मी. लागत 68.70 लाख, दामापुर से डोंगरिया लंबाई 2.60 कि.मी. लागत 150.44 लाख, एस.एच.09 से चारभाठा लंबाई 3.51 कि.मी. लागत 116.59 लाख, बसनी से घोरपेन्ड्री लंबाई 1.35 कि.मी. लागत 63.83 लाख, एस.एच.09 से लाड़गपुर लंबाई 3.85 कि.मी. लागत 120.70 लाख, भगतपुर से धनेली लंबाई 1.50 कि.मी. लागत 47.76 लाख, एस.एच.09 से लडुवा लंबाई 2.00 कि.मी. लागत 108.64 लाख, मेनरेड से बोहिल लंबाई 5.80 कि.मी. लागत 183.57 लाख, रहमानकांपा से बिरनबाह लंबाई 17.12 कि.मी. लागत 352.49 लाख, बदना से पंडरीपानी लंबाई 14.20 कि.मी. लागत 351.24 लाख, नानापुरी से भैसबोड लंबाई 1.82 कि.मी. लागत 55.62 लाख, पोलमी से आमापारा लंबाई 3.85 कि.मी. लागत 93.82 लाख, मेनरोड से कोयलारीकांपा लंबाई 5.00 कि.मी. लागत 287.67 लाख, म्ांझोलीरवन से गुढ़ा लंबाई 2.50 कि.मी. लागत 51.21 लाख कामठी से नवापारा लंबाई लागत 35.21 लाख की सड़क शामिल है।
+ There are no comments
Add yours