एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण

Estimated read time 1 min read


बेमेतरा 10 नवम्बर 2022-शासकीय काम-काज में कसावट लाने और सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लेने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह ने आज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने डॉक्टर्स एवं स्टाफ की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, ओपीडी की जानकारी ली और सेनेटाईजेशन करने एवं साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किए। स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों से उनके इलाज एवं आयुष्मान भारत का जायजा लिया। खराब दंत कुर्सी को मरम्मत करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होने खण्डसरा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर समिति प्रबंधक को उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए पानी एवं बैठने की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि धान के नाप-तौल के समय अधिकता दिखने पर कार्यवाही करने की बात कही। खण्डसरा के पश्चात उन्होने लोलेसरा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने किसानों से कहा कि धान की बिक्री के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, धान उपार्जन केन्द्र में अनियमितता पाये जाने पर समिति प्रबंधक के उपर कड़ी कार्यवाही करने हेतु किसानों को आश्वासन दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours