बी-वन नक्शा खसरा और डिजिटल हस्ताक्षर करने पटवारी ने रखी है निर्धारित शुल्क
एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस
केशकाल – केशकाल तहसील अंतर्गत एक पटवारी के द्वारा पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है । ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदर को शिकायत करते हुए बताया कि पटवारी बीवन, नक्शा खसरा और डिजिटल हस्ताक्षर के लिए भी पैसा निर्धारित कर दी है । महिला पटवारी के द्वारा 300, 1000 और 1500 रु किसानों से अवैध वसूली कर रही है । यदि कोई ग्रामीण के पास कम पैसा होता है तो उसको तुरंत भगा देती है और उसका काम नहीं करती । यह पूरा मामला केशकाल तहसील अंतर्गत ग्राम नयानार का है ।
केशकाल तहसील अंतर्गत ग्राम नयानार में पदस्थ महिला पटवारी जनसुईया दुग्गा के खिलाफ कई ग्रामीण शुक्रवार को केशकाल एसडीएम और तहसीलदार को शिकायत करने पहुँचे । ग्राम नयानार के उपसरपंच देवलाल मरकाम ने बताया कि जब ग्रामीणों ने मेरे पास पटवारी के खिलाफ शिकायत की तो मैंने स्वयं ही पटवारी को बोला कि किसानों से क्यों पैसा ले रहे हो लेकिन कोई जवाब नहीं दी । इसीबीच गांव के ही एक किसान ने बताया कि बी-वन निकलवाने के लिए पटवारी के पास गया हुआ था तो 1000 रुपए की मांग की लेकिन सिर्फ 900 रु. ही था पटवारी मैडम से बार-बार निवेदन किया लेकिन नहीं मानी और तुम्हारा काम नहीं करूंगी बोल दी । इसी तरह गांव के ही कुछ लोगों का पैसे लेकर काम की है जिसको लेकर सभी ग्रामीण एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत किया तहसीलदार के सामने पटवारी ने अपने गलती स्वीकार किया तहसीलदार ने पटवारी को लगायी फटकार
मामले पर एसडीएम एवं कलेक्टर तक जानकारी पहुचे
जब नायानार के ग्रामीण केशकाल तहसीलदार से शिकायत करने पहुंचे थे तब तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने तुरंत ही पटवारी जनसुईया दुग्गा को अपने कार्यालय में बुलाया और ग्रामीणों के सामने ही पूछताछ किया गया । इस दौरान पटवारी पैसा नही लेती हूं कह कर इंकार कर दी थी जब ग्रामीणों ने एक-एक कर जिनसे पैसा लिया गया था वे उनका नाम सामने आया तो महिला पटवारी ग्रामीणों से पैसा लेना स्वीकारी की । जिसके बाद तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने पटवारी को फटकार लगाते हुए, वही महिला पटवारी ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए माफीनामा पत्र लिख तहसीलदार को सौंपी हैं ।
इस विषय पर जब एसडीएम शंकर लाल सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत दिया गया है उक्त पटवारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जावेगी। उपरोक्त मामले में आशुतोष शर्मा तहसीलदार केशकाल से जानकारी लेने पर बताया की पटवारी के खिलाफ ग्रामवासियों से प्राप्त शिकायत की जाँच कर्यवाही जारी है बताया
+ There are no comments
Add yours