रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी महिला मित्र की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांधवापारा इलाके में बीती रात कमलेश कुमार साहू (28) ने अपनी महिला मित्र अर्चना साहू (28) की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि कमलेश और अर्चना दुर्ग जिले के एक ही गांव के निवासी थे। अर्चना रायपुर में आपातकालीन सेवा 112 में कार्यरत थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात कमलेश अर्चना के घर पहुंचा तथा उसकी हत्या कर दी, बाद में कमलेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि कमलेश अर्चना पर संदेह करता था और शायद शक की वजह से ही उसने अर्चना की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours