रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister भूपेश बघेल) आज प्रदेशवासियों को गुरू पूर्णिमा( guru purnima) की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।मुख्यमंत्री ने आज यहां गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है।
महाभारत ( mahabharat) वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास के अवतरण दिवस आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरू पूर्णिमा( guru purnima) मनाने की परम्परा रही है। इस दिन गुरूओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है। गुरू( guru ) जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन( life) में उतारकर हमें आगे बढ़ना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours