इस अवसर पर जे.एस. ठाकुर ने कहा कि पटाखों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखे, घर के बड़ों के निर्देश और सुरक्षा में दीपावली मनायें, यदि किसी कारणवश किसी के माता-पिता नये वस्त्र न दिला पायें तो निराश न हो, अपने पास उपलब्ध कपड़े जो आपको सबसे अच्छे लगते है उन्हे पहने और खुश होकर त्योहार मनायें, संस्थापिका अनिता मैडम ने बच्चों को शुभकामनाएं देतें हुये कहा कि मिठाई आदि का सेवन सिमित मात्रा में करे ताकि स्वस्थ्य न बिगड़े, खुश होकर त्योहार का आनंद ले, अध्यक्ष सोनाली लुनिया ने कहा कि दीपावली सब एकदूसरे के साथ पारंपरिक रूप से मनाये, घर के बड़ो से आग्रह करें कि किसी भी प्रकार का नशा न करें, आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण ढ़ग से त्योहार मनाये, इस त्योहार पर संकल्प ले कि जम कर पढ़ाई करेंगे और माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे
बच्चों ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य किया
+ There are no comments
Add yours