रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में आज कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। हाल ये है कि भारी से अति भारी बारिश से दक्षिण बस्तर के सुकमा, बीजापुर जैसे जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वही कुछ जिले ऐसी है जहां बारिश न के बराबर हुई है, जशपुर, बलरामपुर और सरगुजा में अब तक औसत बारिश भी नहीं हो पाई है। इस कारण यहां के लोगों और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिचने लगी हैं।
+ There are no comments
Add yours