बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगली हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के बालोद वन परिसर स्थित मुल्ले परिसर में सोमवार शाम जंगली हाथी के हमले में 48 वर्षीय राम सिंह गोंड की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि सोमवार शाम को राम सिंह अपने खेत की ओर गया था. जब वह गन्ने के खेत के करीब था, तभी एक जंगली हाथी अचानक वहां पहुंचा और उसने राम सिंह कुचलकर मार डाला. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल भेजा गया तथा मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी की सूचना के बाद ग्रामीणों को सतर्क किया गया है तथा उन्हें वन क्षेत्र में जाने से मना किया गया है.
+ There are no comments
Add yours