बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पूर्व नक्सली की उसके पूर्व सहर्किमयों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. उसने तीन महीने पहले ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि करीब 40 वर्षीय बामन पोयम आज सुबह बैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंडुम गांव के पास सड़क के किनारे मृत हालत में मिला.
उन्होंने बताया कि पोयम माओवादी जन मिलिशिया का सदस्य था और 30 मई को उसने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और तब से पुलिस लाइन इलाके में रह रहा था. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक पोयम कुछ दिन पहले पुलिस लाइन इलाके से लापता हो गया था और स्थानीय पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि पूर्व नक्सली की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. अधिकारी ने बताया, ‘‘पोयम के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान हैं. प्रथमदृष्टया यह कृत्य नक्सलियों का लगता है. मामले की जांच की जा रही है.’’
+ There are no comments
Add yours