धमतरी: जेल के भीतर छेड़खानी मामले के एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक को छेड़खानी के मामले में एक साल सजा हुआ था। मामले की जांच में पुलिस व जेल प्रशासन जुट गई है। धमतरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालबगीचा वार्ड धमतरी निवासी अरबाज खान उर्फ अल्लू 18 वर्ष ने 31 अगस्त को अल सुबह जेल के भीतर बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने बताया कि अरबाज खान के ऊपर हथियार लहराने के मामले में जुर्म दर्ज हुआ था। वहीं नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जुर्म दर्ज किया गया था। छेड़छाड़ के मामले में मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी। पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जेल अधीक्षक ने शव का परीक्षण कर पंच नामा तैयार किया। वहीं जिला अस्पताल के डा तेजस शाह ने शव का परीक्षण कर जांच किया। बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले अधिकारियों की टीम ने जेल में निरीक्षण किया था।
+ There are no comments
Add yours