रायपुर. मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से हुआ. उन्होंने इस अवसर पर जिले के मैप का अनावरण भी किया. इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने नये जिले के शुभारंभ पर जिलावासियों को बधाई दी. उन्होंने जिले के तीनों ब्लॉक के विकास के लिए 3 करोड़ रुपये की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव इतना बड़ा जिला था कि अंतिम कोने में रह रहे व्यक्ति को जिला मुख्यालय पहुंचने में ही शाम हो जाती थी लेकिन अब यह सारी दिक्कत दूर हो गई. सरकार के इस निर्णय से अभूतपूर्व खुशी मुझे दिखी. आज रोड शो में जो भीड़ दिखी, उससे स्पष्ट है कि लोगों के लाभ के लिए कितना बड़ा फैसला लिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ ‘महतारी के कोरा में नवा जिला जुड़ गे हे’. अंदरूनी गांव के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए 170 किमी तक भी जाना पड़ता था. रात को राजनांदगांव में ही रुकना पड़ता था. अब अंतिम गांव के व्यक्ति को भी मात्र 70 किमी दूरी ही तय करनी होगी. लोगों की मुश्किल कितनी कम हो गई.आज छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का लोकार्पण किया. स्वर्गीय लाल श्याम शाह की प्रतिमा का लोकार्पण किया. अपने पुरखों के देखे सपने सच हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का कर्जा हमने माफ किया और सभी किसानों का ऋण माफ किया. किसान की फसल का उचित मूल्य दिया. सम्मान के साथ सभी वर्गों के लोग जियें, इसके लिए हमने कार्य किया. इसके लिए अनेक दिक्कत आई. कोरोना की वजह से काफी दिक्कत आई, पर हम पीछे नहीं हटे. लघु वनोपजों का उचित दर हमने दिलाया. सबके जेब में हमने पैसे दिए. चाहे किसान हो या भूमिहीन हो, सबको सम्मान दिया. जो किसान दिन रात अन्न उपजा कर देश की सेवा करते हैं. उनका हम सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल हमने खोले हैं. हर विधानसभा में 4 से 5 ऐसे स्कूल होंगे. हमने विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश आरम्भ किया. सांस्कृतिक गरिमा के लिए काम किया. राजनांदगांव जिले में सिंचाई की व्यवस्था बेहतर करनी है. नये जिले के गठन का उद्देश्य ही यही है ताकि लोगों की समस्या और विकास कार्य तुरंत क्रियान्वित हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द ही आपके पास आऊंगा. रात्रि विश्राम करूँगा. आपसे विस्तार से बात करूंगा और वहीं पर विकास के निर्णय लिए जाएंगे. जिले को तेजी से विकास की दिशा में ले जाना है. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी इसका कार्यान्वयन होगा. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नये
जिले के कलेक्टर एस जयवर्धन एवं एसपी वाय अक्षय कुमार से भी लोगों का परिचय कराया. नवनियुक्त कलेक्टर ने भी जिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले के लोकार्पण के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखती है. इसके लिए योजनाएं भी बनाई हैं. न्याय योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का विकास तेजी हुआ है. खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सबसे कम है. प्रदेश के 80 प्रतिशत लोग किसान हैं. उनके मेहनत को उचित मूल्य दिया गया. खुज्जी विधायक छन्नी साहू और मोहला मानपुर विधायक इंदर शाह मंडावी ने नये जिले के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और क्षेत्र की विकास योजनाओं के प्रस्ताव रखे. कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसमें उन्होंने नये जिले के प्रोफाईल के बारे में विस्तार से बताया.
इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों के लिए 106 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इस मौके पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, संभागायुक्त महादेव कांवरे, आईजी बद्रीनारायण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
+ There are no comments
Add yours