जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चार लोगों ने बर्तन चोरी करने के संदेह में एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी.
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में रोहित राम नागवंशी (26) की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधन राम (26), जेठू राम (19), सिमु साय (28) और रातु राम (28) को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार को बटईकेला (लालगोड़ा) गांव निवासी बुधन साय अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था, लेकिन जब वह लौटा, तो उसने पाया कि किसी ने उसके घर से कांसे की थाली और लोटा चुरा लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधन साय ने इसके लिए पड़ोस में रहने वाले रोहित राम को जिम्मेदार ठहराया और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की तथा जब रोहित बेहोश हो गया, तो आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बाद में रोहित की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी जब रोहित की मां को मिली, तब उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
+ There are no comments
Add yours