जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार को एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हुए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अंतर्गत गोंडी गांव के निकट बुधवार शाम यात्री बस पलट गई. इस हादसे में अनंत नागवंशी (55), देवानंद (25) और दिवाकर नागवंशी (22) की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि एक बस आज शाम पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी, जब यह गोंडी गांव के करीब पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने घायलों को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
+ There are no comments
Add yours