अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 23 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के तबादले के मामले में सरगुजा SP भावना गुप्ता ने आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि सरगुजा पुलिस विभाग के 23 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है। इसमें 4 ASI, 14 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों का नाम शामिल है।
बता दें एसपी भावना गुप्ता की तरफ से जारी की गई सूची में प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव को थाना अंबिकापुर से यातायात शाखा अंबिकापुर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र भगत को मणिपुर चौकी से थाना लुंड्रा, प्रधान आरक्षक कृष्ण पाल सिंह को थाना अंबिकापुर से चौकी केदमा, प्रधान आरक्षक सोनसाय भगत को थाना बतौली से चौकी कुन्नी, प्रधान आरक्षक तोमेश्वर प्रसाद को चौकी कुन्नी संबद्ध पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा रेंज से थाना अंबिकापुर पदस्थ कर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा रेंज में ही संबद्ध किया गया है।
+ There are no comments
Add yours