सूरजपुर. वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ के साथ तेंदुए की खाल को बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ की खाल की बिक्री करने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जानकारी सिगरौली सहित वाईल्ड लाईफ से साझा करते हुये टीम बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया.
इसके लिये मुखबिर लगाकर बाघ की खाल को बरामद किया साथ ही आरोपियों से पूछताछ जांच पड़ताल करने पर तेंदुए की जानकारी मिलने पर टीम भेज कर तेंदुए की खाल को बरामद किया. अभी तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जो नवगई, उमझर लुल्ह के बताये जा रहे है और आरोपियों की संलिप्ता बताये गये है जो फिलहाल फरार हो गये है.
गौरतलब है कि जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वन्यजीव का शिकार कर तस्करी किये जा रहे है पूर्व में भी तेंदुए की खाल बरामद हुये थे फिलहाल बाघ सहित तेंदुए की खाल मिलने पर विभाग के हाथ पैर फूल गये है.
+ There are no comments
Add yours