कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने 10 किलोग्राम वजनी एक पाइप बम बरामद किया है. बम को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकापार गांव के करीब सुरक्षाबलों ने 10 किलोग्राम वजनी एक पाइप बम बरामद किया.
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को डीआरजी के दल को जिले के ताड़ोकी और कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में गस्त पर रवाना किया गया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गस्त के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने टेकापार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया है. सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक पाइप बम बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि बम को नष्ट कर दिया गया है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
+ There are no comments
Add yours