आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के आदेशानुसार अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत जिला में संचालित बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं उच्च प्राथमिक स्कूल कुकड़ाझोर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्री प्रहलाद कुमार साहू (थाना प्रभारी, कुकड़ाझोर) द्वारा छात्रों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देते हुए ‘बालकों एवं महिलाओं के विशेषाधिकार तथा मानव अधिकारों’ से परिचित कराया गया। इसके साथ ही छात्र/छात्राओं को रोचक तरीके से प्रश्नात्मक शैली में जीवनोपयोगी बातें; जैसे साइबर सुरक्षा, साइबर ठगी, यातयात नियम, पास्को एक्ट, इत्यादि बताया गया।
इस दौरान कक्षा 8वीं के छात्र मास्टर भागीरथी पोटाई द्वारा पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की गई जिस पर तत्काल अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद से निर्देश प्राप्त कर छात्र को निरीक्षक का वर्दी पहनाया गया तथा सांकेतिक रूप से पुलिस अधिकारी बनाकर समस्त छात्रों को पुलिस बल के ड्यूटी एवं कार्यों की जानकारी दी गई।
इस दौरान पुलिस अधिकारी एवं शिक्षकगण सहित सैकड़ों छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours