कांकेर, शिवसेना कांकेर जिला इकाई द्वारा पंजाब के अमृतसर में देवी देवताओं के मूर्तियों को कूड़ेदान में फेंकने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिवसेना के कट्टर हिंदूवादीShiv Sena leader Sudhirनेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में कलेक्टर कांकेर के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन सौंपकर सुधीर सॉरी के हत्यारों को तत्काल फांसी देते हुए पंजाब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया गया। विदित हो कि जब से पंजाब में खालिस्तान समर्थक भगवंत मान की सरकार आई है तब से खुलेआम हत्या, लूट ,बलात्कार हो रहे हैं। आम जनता का शांति पूर्वक जनजीवन ध्वस्त हो चुका है। हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही है। खालिस्तानी खुलेआम हिंदू नेताओं की हत्या कर रहे हैं ।और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। अमृतसर में खालिस्तानयों के संरक्षण में हिंदू मंदिरों से देवी-देवताओं की मूर्तियों को निकालकर कूड़ेदान में फेंका गया। जिसका कि हिंदूवादी नेता सुधीर सॉरी विरोध कर रहे थे ।एवं इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। जहां पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस वाले भी खड़े थे ।जहां पर एक खालिस्तानी आतंकवादी ने आकर सुधीर सॉरी की हत्या कर दी। पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठी रही । पंजाब की भगवात मान सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी रही। शिवसेना सरकार से मांग करती है कि अविलंब पंजाब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाते हुए भगवंत मान सरकार को बर्खास्त किया जाए एवं खालिस्तानीयो पर प्रतिबंध लगाते हुए पंजाब में अमन शांति बहाली किया जाए। इस ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से खेमलाल महला, संत पटेल ,चंद्रमोहन शर्मा, राजा साहू ,सुनील विश्वकर्मा एवं अन्य कई शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजा साहू
शिवसेना कांकेर
+ There are no comments
Add yours