आदिवासियों के आरक्षण कटौती के खिलाफ में हजारों संख्या में सर्व आदिवासी भाईयो ने दादरगद में 4 घंटा की नाका बंदी चक्काजाम से जन जीवन वा गाड़ियों की लंबी कतार लगी
केसकाल – आदिवासी समाज की 33% आरक्षण कटौती मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा केसकाल के दादरगढ एन.एच. 30 पर हजारो संख्या में जुड़े भाई बहनों ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया गया है, 4 घंटा चली चक्का जाम के चलते मुख्य सड़क मार्ग केसकाल से वाहनों को विश्रामपुरी मार्ग से परिवर्तित कर भेजा गया है साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर नियंत्रित किया जा रहा था चक्काजाम में उपस्थित हजारों की संख्या में सर्वसमाज से जुड़े लोगो को वरिष्ठ जनो द्वारा आरक्षण कटौती के खिलाफ सरकार द्वारा विशेष रुप से विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित कर समाज को पहले जैसा 33% आरक्षण की मांग की चक्काजाम स्थल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एसडीएम, एसडीओपी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी की मॉनिटरिंग जारी रहा सर्व आदिवासी भाईयो का एक दिवसीय नाका बंदी चक्का जाम शांति पूर्वक सफलता के साथ संपन्न हुआ तब जाकर अधिकारियों ने आराम का श्वास ली।
+ There are no comments
Add yours