आयोजन समिति के संयोजक तैयब हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर पूरी व्यवस्था पुलिस ग्राउण्ड मैदान में कर ली गई है, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, मंच व्यवस्था आदि को लेकर समिति की आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस मैदान में सायं 5.00 बजे बैठक हुई। पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, डीएसपी यातायात संजय साहू, आरआई धु्रव, सिविल लाईन थाना प्रभारी परवेश तिवारी, जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार अतुल वैष्णव उपस्थित रहे। अधिकारियों ने समिति के साथ आयोजन स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
पूरे दिन आयोजन को लेकर आयोजन समिति के अभय नारायण राय, महेश दुबे, तैयब हुसैन, अकबर खान, देवेन्द्र सिंह बाटू, धर्मेश शर्मा, समीर अहमद, नसीम खान, राजकुमार तिवारी, प्रशांत सिंह, जित्तू ठाकुर, दुलारे भाई, इब्राहिम खान, अजय यादव, अनिल गुलहरे, अरविंद शुक्ला, नवीन कलवानी, अभिजीत दत्ता, आदि व्यवस्था में लगे रहे। समिति ने जिले के जनप्रतिनिधियों, मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया है।
आयोजन समिति और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि सत्यम चौक एवं अम्बेडकर चौक पर पुलिस व्यवस्था रहेगी, गेट नं. 1 पुलिस आफिसर्स मेस के बगल से वीआईपी प्रवेश रहेगा, गेट नं. 2 मंच गेट से केवल मंच के अतिथि कवि प्रवेश प्राप्त करेंगे, गेट नं. 3 सिविल लाईन थाने के सामने से श्रोताओं एवं दर्शकों का प्रवेश रहेगा, गेट नं.4 पुलिस क्वाटर के बगल से वेंडर एवं अन्य कर्मचारियों हेतु प्रवेश होगा, मीडिया साथियों एवं महिलाओं हेतु अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम संयोजक अभय नारायण राय ने अपील की है कि कार्यक्रम ठण्ड को देखते हुए ठीक 8.00 बजे प्रारम्भ कर दिया जायेगा, समय से पूर्व उपस्थित होकर स्थान ग्रहण, पार्किंग के समय व्यवस्थित पार्किंग कर प्रशासन और समिति को सहयोग करें, अधिक से अधिक संख्या में आकर हांस्य कवि सम्मेलन का आनंद लें एवं इसे यादगार बनायें।
पद्मश्री डॉ.सुनील जोगी, डॉ.संपत सरल, अखिलेश चंद्र द्विवेदी, प्रियांशु गजेन्द्र, हिमांशु बवंडर, कवित्री सपना सोनी पढ़ेंगे कविता
बिलासपुर ! शहीद विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट बिलासपुर द्वारा 22 नवम्बर मंगलवार को रात्रि 8.00 बजे से स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, क्रेड़ाई बिलासपुर, आधारशीला बिल्डर्स प्रा.लिमिटेड, टी.सी.टी. के सहयोग से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित है, जिसमें प्रमुख रूप से देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ.सुनील जोगी, हास्य और व्यंग्य के लिए जाना जाने वाले कवि डॉ. संपत सरल, कवि अखिलेश चंद्र द्विवेदी, कवि प्रयांशु गजेन्द्र, कवि हिमांशु बवंडर, कवित्री सपना सोनी अपनी कविता से बिलासपुर वासियों को पूरी रात हंसायेंगे, गुदगुदायेंगे।
+ There are no comments
Add yours