80 से अधिक ग्रामवासी शिविर में पहुंचे तथा एनीमिया के अलावा बीप, शुगर, इत्यादि की जांच कराई
कवर्धा, 23 नवम्बर 2022। एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत ग्राम पंचायत लब्दा में 21 नवंबर सोमवार को पीरामल स्वास्थ्य की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र बोदा द्वारा ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की अनिमिया जांच करना तथा उचित परामर्श कर जागरूक करना था। शिविर के दौरान 80 से अधिक ग्रामवासी शिविर में पहुंचे तथा एनीमिया के अलावा बीप, शुगर, इत्यादि की जांच कराई गई, तथा इन बीमारियो से बचाव के लिए उचित उपाय व खान पान के विषय में बताया गया।
आज के व्यस्तता भरी जीवन में हम अपने दैनिक जीवन और खान पान को अव्यवस्थित कर चुके है, उचित पोषण आहार नही लेने पर शरीर में खून की कमी हो जाती है जिसे एनीमिया कहते है, जिसकी वजह से विभिन्न शारीरिक समस्याएं देखी गई है, जिसके लिए समुदाय को इस विषय में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान गांव के सरपंच मदन सिंह धुर्वे, एएनएम टिमेश्वरी ठाकरे, पीरामल स्वास्थ्य से रूपेश दवे व गांव की मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस शिविर को मिलकर आयोजित किया व सफल बनाया।
+ There are no comments
Add yours