जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 40 आवेदन मिले
बेमेतरा 23 नवम्बर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने कहा कि तकनीकी रुप से जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रुप में सूचना भी दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, नवागढ़ प्रवीण तिवारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में वार्ड नं.6 नगर पंचायत बेरला निवासी आलोक जैन ने निस्तारी नाली एवं आवागमन में हो रहे बाधा को दूर करने हेतु आवेदन प्रस्तु किया। इसी तरह सहकारी समिति कुसमी के उपकेन्द्र ग्राम खैरझिटी पं.क्र. 570 में कार्य करने वाले हमालों ने सन 2021-22 में की गई मजदूरी की राशि दिलाये जाने के संबंध में, तहसील नांदघाट के ग्राम मारो निवासी चंद्रिका ने आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम बहेरा निवासी सालिक राम यदु ने अपने घर के सामने से ठेला हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिया, इससे सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है, तहसील बेरला के ग्राम मटिया निवासी किरण साहू ने श्रम विभाग द्वारा नैनिहाल छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत की, ग्राम रांका निवासी भागवतदास मार्कण्डे ने अपने खेत मे झुके हुए बिजली के तार को खींचे जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत बैजलपुर के आश्रित ग्राम बैजी निवासी संतराम ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 किश्त की राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम बीजाभाट वार्ड नं. 2 निवासी राजकुमारी ने घर के उपर लगे बिजली तार हटाये जाने के संबंध में, ग्राम आंदु पोस्ट बालसमुंद निवासी दानी राम यादव ने निराश्रित पेंशन दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम बिरमपुर थाना चंदनू निवासी अनिल कुमार मिश्रा ने पटवारी रिकार्ड दुरुस्त कराने के संबंध में, ग्राम पंचायत बुडे़रा के ग्रामवासियों ने मनरेगा कार्य में डबरी बांध गहरीकरण कार्य का मस्टररोल की जांच कराने के संबंध में, ग्राम कोसा पोस्ट-पेण्ड्रीतराई निवासी इतवारी चक्रधारी ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने के संबंध में, ग्राम पंचायत पदमी के निवासियों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र पदमी में ए.एन.एम. नर्स की पदस्थापना करने के संबंध में, ग्राम हेमाबंद निवासी मेघराज भारती ने सुनने वाली मशीन प्रदान करने के संबंध में, ग्राम बावामोहतरा निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा ने दिव्यांग पेंशन व राशन दिलाये जाने के संबंध में, तहसील नवागढ़ के ग्राम दर्री निवासी कन्हैया जांगड़े ने प्रधानमंत्री आवास की बाकी किश्त की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
+ There are no comments
Add yours