7 से 9 दिसंबर को जगदलपुर मे होगा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता
सर्वोच्च अंक के साथ बीजापुर ब्लाक को मिला चैंपियनशिप
दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन
बीजापुर 25 नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पारंपरिक खेलों को शामिल करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय दो दिवस तक आयोजन मिनी स्टैडियम में हुआ जहां सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर दिखाया, विकासखण्ड एवं नगरीय क्षेत्र के विभिन्न चरणों में शामिल होकर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर में खेले और अब जिला स्तर के चयनित खिलाड़ी जगदलपुर में आयोजित होने वाले 7 से 9 दिसम्बर को संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष पहल पर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हो रही है। इसी क्रम में बीजापुर में राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजन हुआ जिसमें 0-14 वर्ष, 14-18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी 14 विभिन्न प्रकार के एकल एवं सामूहिक खेल में भाग लिए। गिल्ली-डंडा, पिट्ठूल, बांटी, भौरा, रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी, संखली, बिल्लस जैसे खेलों को खेलकर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
जिले के 8 से 10 हजार खिलाड़ियों ने विभिन्न चरणों में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर खेल को और भी रोमांचक बना दिया। जिले भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का खुमारी देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम सहित विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री कमलेश कारम, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती नीना रावतिया सहित जनप्रतिनिधियों ने 300 से अधिक खिलाड़ी जो कि संभाग स्तर पर चयनित हुए उन्हें जीत के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, जिला खेल अधिकारी श्री फागेश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल एवं उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा सहित जिले के मीडिया प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, खेल शिक्षक, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours