- रायपुर। सम्पूर्ण विश्व के साथ प्रदेश में रविवार से क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो गया। राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के चर्चों में आगमन का पहला रविवार मनाया गया । इस मौके पर गिरजाघर में विशेष आराधना हुई। विशेष कार्यक्रम हुए। सेंट जोसेफ चर्च बैरन बाजार में इस मौके पर सिंगिंग और डांसिंग कंपटीशन हुआ। सेंट जोसेफ कैथेड्रल में आर्च डायसेसन गोल्डन जुबली के अवसर पर आर्ट और कल्चरर प्रोग्राम हो रहे हैं। इसमें सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग और ग्रुप डांस प्रतियोगिता हुईं। ग्रुप सॉन्ग प्रतियोगिता क्वायर ग्रुप विजेता और अंशु एंड ग्रुप उपविजता रहे। सोलो सॉन्ग बारह साल से कम उम्र ओशिन एरीना कुजूर और उपविजेता शीरीन तिग्गा रहीं। बारह साल से अधिक सोलो सॉन्ग में विजेता वीनस सिंग और उप विजेता गुरप्रीत जॉर्ज रहीं। ग्रुप डांस में विजेता विजेता आभा ग्रुप रहा। जबकि अप विजेता श्याम नगर ग्रुप रहा। अब क्रिसमस की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। ख्रीस्त जन्मोत्सव नए साल तक चलेगा। अभी गिरजाघर में वाइट वॉश कर संवारा जा रहा है। इसके बाद सजावट होगी। चर्च में महीने पर चलने वाले कार्यक्रम तय किया जा रहे हैं। सेंट पॉल कैथेड्रल की कलीसिया में 1 दिसंबर से करोल सिंगिंग ग्रुप घर घर जाकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश देंगे। १८ दिसंबर को राजधानी में मेगा क्रिसमस रैली निकलेगी। निर्णायक फादर फेलिक्स फर्नांडिस, सिस्टर संगीता और टी रवि थे। मुख्य पुरोहित फादर जोस फिलिप, फादर संजय मरांडी, निकोलस सिंह, बसंत तिर्की, जॉन राजेश पॉल और गुरविंदर चड्ढा भी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदेश के सभी कार्यक्रम कैथोलिक छत्तीसगढ़ डायोसिस के आर्च बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर, सीएनआई बिशप अजय उमेश जेम्स, मार्थोमा बिशप, मेनोनाइट बिशप, बिलिवर डायोसिस बिशप और वरिष्ठ धर्म गुरुओं की अगुवाई में होंगे। सभी मसीही संगठनों, संस्थाओं आदि में भी क्रिसमस प्रोग्राम किए जा रहे हैं। सीजी डायसिस के प्रवक्ता और रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल ने बताया कि क्रिसमस जलसे, रैली, खेलकूद, क्रिसमस ट्री प्रोग्राम, वॉच नाइट सर्विस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्वेत दान की आराधना, धन्यवादी पर्व, न्यू ईयर आराधना और प्रीति भोज की तैयारी भी हो रही हैं कमेटियां बनाई गई हैं ।
+ There are no comments
Add yours