रायगढ़, 30 नवम्बर 2022/ राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में (नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलीमिनेशन प्रोग्राम 2022) राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय होटल में पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया।
कार्यक्रम में डॉ.गणेश पटेल व डॉ.ऋतु कश्यप द्वारा पीपीटी माध्यम से क्षय रोग नियत्रण कार्यक्रम के तहत् 2030 तक क्षय मुक्त भारत बनाने की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके लिये 01 से 21 दिसंबर 2022 तक आरएचओ मेल/फिमेल सुपरवायजर, सीएचओ कार्य का 10 प्रतिशत सुपर विजन करेंगे तथा मितानिन के माध्यम से घर-घर जाकर सघन जांच खोज अभियान किया जायेगा। 16 से 21 दिसंबर तक नजदीकी प्राथ.स्वा. केंद्र पर उनकी पुष्टि की जायेगी तथा पुष्टि होने पर 6 महीने दवा खिलाकर उन्हें क्षयरोग मुक्त किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में सीएमएचओ डॉ.ठाकुर द्वारा लोगों से एक हफ्ते से या 15 दिन से अधिक खाँसी, सर्दी, बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर संपूर्ण जाँच कराने का निवेदन किया गया।
वर्कशॉप के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.जय कुमारी चौधरी, डॉ.गणेश पटेल छाती रोग विशेेषज्ञ, डॉ.रघुवर पटवा शिशु रोग विशेषज्ञ, डबलयूएचओ यूनिसेफ डॉ.ऋतु कश्यप, सीनियर सिटीजन डॉ.थवाईत, गोयल हास्पिटल से डॉ.गोयल, खंड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मीडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत एवं मिडिया शाखा से श्रीमती जया मजुमदार व क्षय नियंत्रण शाखा से श्री सुरेश गुप्ता, श्रीमती मिनल देशमुख, श्री अभिषेक मिश्रा, अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
+ There are no comments
Add yours