Monday, November 18 2024

Ed की बड़ी करवाई डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार , प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप

Estimated read time 1 min read
रायपुर 02 दिसंबर 2022.  प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ में डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सुश्री चौरसिया को मेडिकल के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया फिर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने चौरसिया को चार दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा है। चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीती और ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। हालाँकि ईडी ने अभी तक गिरफ्तारी की अधिकृत घोषणा नहीं की है।
ईडी की टीम सुश्री चौरसिया से इससे पूर्व करीब आधा दर्जन बार पूछताछ कर चुकी थी, टीम ने आज भी उनसे करीब चार घंटे से अधिक पूछताछ करने के बाद हिरासत में लिया है। ईडी ने चौदह दिनों का रिमांड कोर्ट से मांगा पर कोर्ट ने चार दिनों का स्वीकृति दी है, जिसके बाद सुश्री चौरसिया को 6 दिसंबर की शाम 4 बजे फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा। चौरसिया सबसे ताकतवर अधिकारी मानी जाती है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के एक दिन पहले हुई इस गिरफ्तारी के अलग अलग मायने निकाले जा रहे है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

हंगामे के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्व सम्मति से पारित

विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित

You May Also Like: