रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2022 के लिए 4337 करोड़ 75 लाख 93 हजार 832 रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य प्राप्त हुआ । उन्होंने सदन में बताया कि राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। प्रदेश के सभी वर्गों की आय एवं क्रय क्षमता में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री सौर सुजला योजनांतर्गत अनुपूरक में 105 करोड़ का प्रावधान बिजली बिल हाफ योजनांतर्गत अनुपूरक में 31 करोड़ का प्रावधान स्टील उद्योग के उपभोक्ताओं को राहत हेतु 57 करोड़ का प्रावधान राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत 950 करोड़ का प्रावधान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 129 करोड़ का प्रावधान चालू वर्ष के प्रथम 8 माह (अप्रैल से नवंबर तक ) बाजार से कोई ऋण नहीं लिये जाने की जानकारी सदन में सदस्यों को दी। उन्होंने सदन में सदस्यों को बताया कि नवंबर माह तक 6 हजार करोड़ से अधिक का पूंजीगत व्यय राज्य के संसाधनों से किया गया इससे राज्य की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने विभिन्न मदों में अनुपूरक बजट की राशि सिलसिलेवार व्यय होने की जानकारी सदस्यों को दी।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 4337 करोड़ 75 लाख 93 हजार 832 रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत 0 इससेप्रदेश की स्थिति हुई सुदृढ़
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours