थाना फरसगांव क्षेत्र में जुआ में दांव लगाते 21000/- रूपये किया जप्त।
कोंडागांव – कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में द्वारा जुआ खेलने और खेलाने वालों पर प्रभावी कायर्वाही करने हेतु निदेर्षित किया गया है। उपरोक्त जानकारी एस.पी. कार्यालय साइबर सेल से प्राप्त जानकारी
दिनांक 01/12/2022 के दरम्यानी रात फरसगांव क्षेत्रांतगर्त ग्राम सिरसीकलार के जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मागर्दषर्न एवं एसडीओपी फरसगांव श्री रूपेष कुमार के पयर्वेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा रेड कायर्वाही कर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। मौके से जुआरियों के कब्जे से 21000/- रूपये नगदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है।
आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरूद्व थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 132/2022 पंजीबद्व कर 06 नफर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
- बालनाथ सोरी पिता सोनाधर सोरी जाति लोहार उम्र28 साल निवासी सिरसीकलार, सोढ़ीपारा, फरसगांव।
- जावेद खान पिता मोहम्मद रफीक खान जाति मुसलमान उम्र28 साल निवासी लंजोड़ा, कोंडागांव।
- राजकुमार मरकाम पिता घस्सुराम मरकाम जाति गोड़ उम्र25 साल निवासी लजोड़ा थाना कोण्डागांव।
- बलीराम सोरी पिता सोनाराम सोरी जाति लोहार उम्र37 साल निवासी सिरसीकलार, थाना फरसगांव ।
- गंगाराम बघेल पिता स्व0सुखचंद बघेल, जाति कलार, उम्र 47 साल, निवासी सिरसीकलार, थाना फरसगांव।
- गणेष मण्डांवी पिता लखमुराम मण्डांवी,जाति गोड़, उम्र 19 वर्ष, निवासी भानपुरी थाना फरसगांव।
जप्त संपत्ती:- 21000/- रूपये।
संपूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी फरसगांव निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार कोमरा, प्रधान आरक्षक सलीम तिग्गा, पंचू मरकाम, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, संतोष एक्का, घनष्याम यादव, सहायक आरक्षक किरण नेताम एवं बीरसिंह मरापी की सराहनीय भूमिका रही।
+ There are no comments
Add yours