भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल के शुरुआती तीन महीनों में तीन बड़ी टीमों का सामना करेगी। BCCI ने इन तीनों सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया 3 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज खेलेगी। फिर कीवी टीम के खिलाफ 18 जनवरी से 1 फरवरी तक भी भारतीय क्रिकेट टीम को व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इसमें पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से 13 मार्च तक होगी। इसके बाद 17 से 22 मार्च तक तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- 3 जनवरी, मुंबई
- दूसरा टी20- 5 जनवरी, पुणे
- तीसरा टी20- 7 जनवरी, राजकोट
- पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटी
- दूसरा वनडे- 12 जनवरी, कोलकाता
- तीसरा वनडे- 15 जनवरी, त्रिवेंद्रम
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
- तीसरा वनडे- 24 जनवरी, इंदोर
- पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
- दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
- तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2022 का शेड्यूल
- पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
- पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
- दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम
- तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई
फिलहाल भारतीय टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टीम को यहां दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। 26 दिसंबर को इस दौरे का अंत होगा। फिर अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम चार टेस्ट खेलेगी। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 से पहले यह 6 टेस्ट भारत के लिए काफी अहम होने वाले हैं। साथ ही अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर अगले साल की शुरुआत में टीम इंडिया को जो 9 वनडे मार्च तक खेलने हैं उससे भी टीम इंडिया की तैयारियों का आंकलन किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours