Breaking News

Saturday, December 28 2024

कच्चे तेल के दाम में गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?

Estimated read time 1 min read

   कच्चे तेल की मांग में कमी आने की आशंका के चलते कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 76.10 डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 71.02 डॉलर पर पहुंच गई है।

 

नई दिल्ली(IMNB)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में दबाव देखा जा रहा है और यह फिसलकर अब 80 डॉलर के नीचे चली गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 76.10 डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 71.02 डॉलर पर है। हालांकि कच्चे तेल की कीमत में बदलाव का असर भारत में पिछले कुछ समय में देखने को नहीं मिला है।

jagran

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल में ढुलाई और अन्य कारणों के चलते अंतर देखने को मिला है।

बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

jagran

नोएडा और गुरुग्राम समेत इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।

प्रतिदिन बदले जाते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें सरकार और राज्य सरकारों के टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

jagran

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

आप केवल एक एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, आप केवल 92249 92249 पर RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके साथ भी ‘इंडियनआयल वन’ ऐप डाउनलोड कर नजदीकी पेट्रोल पंप के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

मेरे 4 बच्चों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार:रवि किशन ने पेश किया जनसंख्या नियंत्रण बिल, बोले- काश! पहले कानून होता

मोदी क्या नहीं जाएंगे रूस और पुतिन क्या नहीं आएंगे भारत, चर्चा गर्म

You May Also Like: