बीजापुर। पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिले के राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने डीएमएफ राशि मे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 11 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठने जा रहे है। पत्रवार्ता में अजय सिंह ने कहा कि चुनिंदा लोगों को फायदा पहुचाने विधायक-कलेक्टर द्वारा डीएमएफ समेत अन्य मदो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसका ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिए, जिससे जनता को सच का पता लग सके। अजय ने चार बिंदुओ पर जिला प्रशासन से जानकारी मांगी है। जिसमे डीएमएफ समेत अन्य मदो के आवंटन से लेकर निर्माण कार्य शामिल है।
अजय सिंह ने वर्ष 2019 से अब तक डीएमएफ में कुल आवंटन के विरुद्ध जिले में खर्च की गई राशि की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग उठाई है, इसके अलावा जिला निर्माण समिति में निविदा प्रक्रिया का अखबार में प्रकाशन, कुल ठेकेदार, कार्य आदेश, ठेकेदार के नाम, कार्य स्थल पर लागत सहित ठेकेदार के नाम , साइन बोर्ड, डीएमएफ राशि व अन्य मदो की राशि जिला निर्माण समिति के अलावा अन्य विभाग को दी गई स्वीकृत राशि की जानकारी भी सार्वजनिक करने की मांग की है। इधर स्वामी आत्मानन्द स्कूल में फेकल्टी की भर्ती में अनियमितता का आरोप भी अजय ने लगाते हुए कहा कि प्रशासन चाहे तो इसकी जांच करवा लें, सच्चाई खुद बा खुद सामने आ जायेगी।
+ There are no comments
Add yours