*1 से 3 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव*
रायपुर, 30 अक्टूबर 2022/संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ के 23वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस वर्ष 1 से 3 नवंबर तक भव्य एवं गरिमामय राज्य अलंकरण समारोह एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति मंत्री श्री भगत ने राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours