बड़े विद्युत दरो से कंडील ,चिमनी युग की शुरूवात -संदीप
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश भर के ज़िला मुख्यालय में कंडील,चिमनी भेंट कर करेगी विरोध प्रदर्शन – प्रदीप
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल पर किए जा रहे बढोत्तरी के विरोध में दिनांक 04.01.2023 को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर मुख्यमंत्री को कंडील,चिमनी भेट करेगी
अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार के द्वारा विगत 4 वर्षों के शासनकाल में अनेकों बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की गई है अभी 1 सप्ताह पूर्व 49 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है प्रत्येक बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी में मनमानी की जाती है जिससे आम उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ बढ़ता है वास्तविकता तो यह है कि छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन में सरप्लस राज्य है और दूसरे राज्यों को सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराता है परंतु अपने राज्य के नागरिकों को महंगे दर पर बिजली दी जाती है आज नागरिक (लालटेन) कंडील एव चिमनी युग में जीने को मजबूर हो रहा है ऐसा लगता है कि राज्य शासन पर किसी का अंकुश नहीं है
जनता कांग्रेस रायपुर ज़िला अध्यक्ष संदीप यदु ने बताया की बिजली दर में वृद्घि को कम करने की मांगों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा बढ़े विद्युत दरों को तत्काल प्रभाव से कम नहीं किया जाता तो विधान सभा का घेराव किया जायेगा
+ There are no comments
Add yours