रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. भाजपा विधायक विरोध करते हुए गर्भगृह में उतर नारेबाजी करने लगे. हंगामे को देख आसंदी ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी.
विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने बीपीएल कार्ड में गड़बड़ी की बात कहते हुए बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड बनवाये का आरोप लगाया. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गड़बड़ी से इंकार किया. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे पर की तीखी टिप्पणी की. विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में उतर गए. इस पर विपक्ष के 13 विधायक स्वयमेव निलंबित हो गए. हंगामा थमते न देख आसंदी ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. प्रश्नकाल में केवल 2 प्रश्नों पर ही चर्चा हो पाई.
+ There are no comments
Add yours