*भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महर्षि कप क्रिकेट का अंकुर मैदान में हुआ शुभारंभ*
भोपाल। राजधानी स्थित अंकुर मैदान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर और क्रिस्प के एमडी डॉ. श्रीकांत पाटिल ने बुधवार को महर्षि कप क्रिकेट का शुभारंभ किया। इस मैच को देखने भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी तथा खादी ग्रामोधोग के चेयरमैन श्री जितेंद्र लिटोरिया भी पहुंचे। भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट कई मायनों में अनूठा है। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी खेल पोशाकों की बजाय धोती-कुर्ते में दिखाई देंगे, वहीं कमेंट्री और अंपायरिंग भी संस्कृत में की जाएगी।
राजधानी भोपाल के अंकुर मैदान में आज से महर्षि कप क्रिकेट का शुभारंभ हुआ। प्रदेश भर की 12 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन कर्मकांडी ब्राह्मण समाज के अभिषेक दुबे एवं अंकुर पांडे की अगुवाई में किया जा रहा है। यह अपनी तरह का देश का पहला टूर्नामेंट है, जिसमें अंपायरिंग से लेकर कमेंट्री तक के लिए संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री श्रवण मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वैदिक ब्राह्मणों की खेल गतिविधियों को बढ़ाना और संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए माहौल तैयार करना है। उन्होंने बताया कि समूचे मध्यप्रदेश में इस तरह के आयोजन भाजपा खेल प्रकोष्ठ आगामी दिनों में सिलसिलेवार तरीके से करेगा। इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों को भी संस्कृत भाषा के माध्यम से खेल मैदानों तक पहुंचाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours