रायपुर । सालेम इंग्लिश स्कूल में 37 वें वार्षिक कीड़ा महोत्सव का शुभारंभ सालेम इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पार्षद श्री आकाश तिवारी थे। छत्तीसगढ़ डायसिस स्टीवर्टशिप कमेटी के सचिव और प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल विशेष अतिथि थे। गेस्ट कीड़ा ऑफ ऑनर के रूप में तथा छ. ग. डायोसिस की बोर्ड ऑफ एजुकेशन सेकेटरी श्रीमती शशी वाघे भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरानुसार विद्यालय के क्वायर गर्ल्स द्वारा शिक्षक श्री अंकित ब्लेसन एवं पी. सालोगन के निर्देशन में स्वागत गीत से किया गया । तत्पश्चात् श्री आकाश तिवारी ने बच्चों की खेल भावना के लिए उनका उत्साहवर्धन किया । खेलकूद का प्रारंभ 100 रेस सीनियर गर्ल्स और जुनियर गल्स तथा 200 मीटर रेस सीनियर वॉयस और जुनियर गर्ल्स तथा नर्सरी पी. पी. वन 50 मीटर रेस गर्ल्स एवं वॉयस कक्षा पहली और दूसरी 100 मीटर रेस गर्ल्स एवं बॉयस कक्षा तीसरी, चौथी, पाचवी 200 मीटर रेस गर्ल्स एवं बॉयस, दो सौ मीटर रेस गर्ल्स फर्स्ट विजेता प्रकाश, सेकेंड सान्या तिवापरी, थर्ड सौम्या फातिमा दो सौ मीटर रेस बॉयस फर्स्ट मोरिसर दास सेकेंड केतन वर्मा थर्ड अवक्षत केजु रहे । विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. के. सिंग ने बच्चों के सकारात्मक खेल भावना एवं उनके जोश के लिए उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पी. सॉलोमन एवं
श्रीमती दीपमाला जॉन ने किया । शाला के पी. टी. आई टीचर नवीन दास, देवव्रत
सिन्हा, श्रीमती आर.. जोगी एवं श्रीमती नीतू पीटर के सफल निर्देशन पर कीड़ा
महोत्सव का समापन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, ऑफिस स्टॉफ, छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
+ There are no comments
Add yours