केशकाल – वनमण्डल में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के कार्यान्वयन हेतु कार्यशाला सम्पन्न
किसानों एवं ग्रामीणों को व्यापक रूप से लाभान्वित करने पर बल कोण्डागांव,6 जनवरी 2023/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए केशकाल वनमण्डल में डीएफओ श्री एन गुरुनाथन की अध्यक्षता में वृक्ष संपदा योजना कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस दौरान डीएफओ श्री गुरुनाथन ने वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों और ग्रामीणों को व्यापक रूप से लाभान्वित करने के लिए सार्थक पहल किया जाये। इस दिशा में नीलगिरी, बांस, सागौन,मलाबार नीम, चंदन जैसे लाभकारी प्रजाति के पौधे किसानों तथा ग्रामीणों को अपने भूमि पर रोपित किये जाने प्रोत्साहित किया जाये। उन्हें इस कार्य के लिए आवश्यक तकनीकी परामर्श के साथ ही सहायता भी प्रदान किया जाये। जिससे वे ऐसी लाभकारी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।इस कार्यशाला में एसडीओ फारेस्ट श्रीमती सुषमा नेताम ने कम्प्यूटर पॉवर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में एसडीओ फारेस्ट श्री महेन्द्र यदु सहित केशकाल वनमण्डल के सभी रेंज ऑफिसर्स और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तथा परिसर रक्षक,वनरक्षक आदि मौजूद थे, उपरोक्त जानकारी वनमंडल कार्यालय केशकाल से प्राप्त हुआ ।
+ There are no comments
Add yours