बाल कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति
नए वर्ष के प्रारंभ में संगीत के श्रोताओं को चार घंटों तक मंत्र मुग्ध कर खचाखच भरे रोटरी क्लब के हाल मे श्रोताओं के करतल ध्वनि के बीच बाल म्यूजिक एकेडमी के नन्हें कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुति दी की तीन घंटे का कार्यक्रम चार घंटे तक बिना रुके चलता रहा। हाल मे बैठने की जगह नहीं होने पर भी लोग खड़े होकर संगीत का आनंद लेते रहे। इन नन्हें कलाकारो को जिन्होंने तराशा और प्रशिक्षित किया वे बाल म्यूजिक एकेडमी के मुख्य संयोजक एवं प्रशिक्षक – मनोज चक्रवर्ती , दीपक देवांगन , कृष्णा क्षत्रीय , अरुणाभ सरकार थे । कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकार थे – खुशी अग्रवाल, रुशांक राय , रोहिन प्रेमचंद , देवांशी नंदी, ईशान्त रामनानी, गौरांग बर्वे, दिव्यम सुल्तानिया, रौनक चांडक, पीयूष वर्मा, दिव्या गोयल , नंदिनी अग्रवाल , अजय सधवानी , वामिका जैन , अनैशा चोरडिया ,
अवनीश शितूत , पियूष वर्मा , एन के पंगलिया ।
इस कार्यक्रम की प्रस्तुति एक ऐसी संस्था ने की है जिसका उदय मात्र पांच माह पूर्व ही हुआ है। इस संस्था का नाम है ” बाल म्यूजिक एकेडमी ” यहां बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के महिलाएं पुरूष संगीत व वाद्ययंत्रों को बजाने का शिक्षण प्राप्त करते हैं। इन्हीं शिक्षकों और उनके विद्यार्थियों द्वारा आज कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ” सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप ” के सुजीत सरकार, अरुणाभ सरकार , मनोज चक्रवर्ती , कृष्णा क्षत्रिय, शिवानी सोनानी, दीपक देवांगन , माणिक दास , आशीष अग्रवाल , विनोद सूर्यवंशी , फाल्गुनी सरकार , द्वारा लता, मुकेश, किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक पुराने हिट गानों की प्रस्तुति की गई । दोनों ही ग्रुपों के कलाकार ऐसे थे जिन्होंने प्रथम बार किसी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है। अपने विशिष्ट एवं मधुर अंदाज मे मंच का संचालन डॉ अपराजिता दत्ता शितूत ने किया । बाल म्यूजिक एकेडमी के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने बताया कि शहर की एक सौ पंद्रह वर्ष पुरानी संस्था बाल समाज ने दो संस्थाओं की स्थापना की है जिसमें रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन जो की सभी जाति धर्म की विधवा, तलाकशुदा व निर्धन महिलाओं के पुनर्विवाह का काम करते हुए अपने नाम दो विश्व रिकार्ड अर्जित कर चुकी है वहीं दूसरी संस्था बाल म्यूजिक एकेडमी जिसने अपनी प्रथम प्रस्तुति में ही शहर मे चर्चित हो गई , आज की प्रस्तुति में शहर की दो संस्थाओं ने अपने यहां म्यूजिकल कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए इन संस्थाओं को आमंत्रित किया है। रोटरी क्लब रायपुर के अध्यक्ष रोटे भरत डागा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास एवं सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर दो नए सदस्यों डॉ दमयंती प्रभा गुप्ता व सुरेश सचदेव को पी डी जी रोटे सुभाष साहू ने रोटरी पिन लगाकर क्लब की सदस्या प्रदान की । इस अवसर पर सभी संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे रोटरी क्लब के सचिव रोटे नवीन आहूजा ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों व संस्थाओं की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रदान की l
+ There are no comments
Add yours