उत्तर बस्तर कांकेर 11 जनवरी 2023 :-जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग के छोटे-छोटे व्यवसायियों को अंत्योदय स्वरोजगार स्थापित करने बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे- टेलर, छोटे होटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटरसाइकिल मरम्मत, सब्जी दुकान, किराना दुकान, साइकिल मरम्मत इत्यादि विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने हेतु अंत्योदय योजना अंतर्गत 10 हजार रुपये तक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र आवेदक ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कलेक्टर कार्यालय परिसर, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कांकेर कक्ष क्रमांक-06 से प्राप्त व जमा कर सकते हैं।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि इच्छुक आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। आवेदक द्वारा पूर्व में शासन की किसी भी योजना अंतर्गत ऋण एवं अनुदान का लाभ न लिया हो। अधिक जानकारी के लिए कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय कांकेर कक्ष क्रमांक-06 से संपर्क किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours