राम मंदिर निर्माण को पुरा कराने बैठक आयोजित, लोगों ने खुलकर दिया दान

Estimated read time 1 min read

कांकेर। शहर के राजापारा में दूध नदी तट पर राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर निर्माण को गति देने मंदिर समिती तथा शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। मंदिर का निर्माण 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। बैठक में उपस्थित जनों ने मंदिर निर्माण के लिए दान देने घोषणा की। मंदिर समिती ने सहयोग राशी एकत्रित करने शहरवासियों के बीच पहुंचने का निर्णय लिया।

बैठक में मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर सिंह राठौर तथा समाजसेवी ध्यानचंद केवलरामानी ने एक एक लाख रूपए सहयोग राशी देने घोषणा की। कोठारी परिवार ने 51 हजार, राजेश शर्मा ने 21 हजार तथा नगर पालिका कर्मचारियों ने 21 हजार देने घोषणा की। इसके अलावा भरत मटियारा, हलधर साहू, प्रदीप जायसवाल, अरूण कौशिक, शिव श्रीवास्तव, सखी संगनी वूमन ग्रुप, सुनहरे कदम महिला विंग द्वारा 11-11 हजार रूपए देने घोषणा की गई। साथ ही अजय गुता, निर्मल माहेश्वरी, कमला गुप्ता, हेमंत टांकसाले द्वारा पांच-पांच हजार देने की घोषणा की गई। बैठक में तय किया गया की मंदिर समिती से जुड़े सभी लोग एक साथ शहरवासियों से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेने जाएंगे। बैठक में शहर में निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण कार्य, दुधनदी में रिटेनिंग वाल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गढ़िया पहाड़ सौंदर्यीकरण के अलावा शहर में पार्किंग व्यवस्था, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य आदि को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में उपरोक्त दानदाताओं के अलावा आरती श्रीवास्तव, रमशीला साहू, उगेश्वरी उईके, विजय लक्ष्मी कौशिक, रीना लारिया, दीपीका श्रीवास्तव, विजया आसरानी, दीपा जावरानी, कविता जावरानी, सुनीता रावटे, नीता चुके, माला तिवारी, लीना जैन, निधि संचेती, पदमिनी साहू, शिवसिंह भदौरिया, सुरेश श्रीवास्तव, दिलीप खटवानी, रूपेंद्र बैस,सोमेश सोनी, जितेंद्र वैध, अजय रेणु, मनोज जैन आदि उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours