Breaking News

Monday, December 23 2024

दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो, इन मार्गों पर जानें से बचें

Estimated read time 1 min read

राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को भाजपा का रोड शो होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ मार्गों से न जाने की सलाह दी है। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया है।

 

नई दिल्ली,IMNB।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सोमवार को संसद मार्ग के पास रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के मद्देनजर यातायात पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद किया है।

वहीं, कुछ रास्तों पर यातायात डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, रोड शो दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अशोक रोड, संसद मार्ग, जय सिंह रोड, रफी मार्ग, जंतर-मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन यातायात के लिए बंद रहेगी।

ये मार्ग रहेंगे प्रभावित

रोड शो के चलते बाबा खड्ग सिंह रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्किल, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुईयां रोड, रायसिना रोड, टालस्टाय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाइओवर, तालकटोरा रोड, पंडित पंत मार्ग प्रभावित रहेंगे।

यहां यातायात रहेगा डायवर्ट
  • गोल डाकखाना
  • गुरुद्वारा रकाबगंज
  • विंडसर प्लेस
  • रेल भवन
  • रायसिना रोड
  • जनपथ
  • संसद मार्ग जंक्शन जंतर-मंदर रोड जंक्शन टालस्टाय रोड-केजी मार्ग

वाहन चालकों के लिए सलाह

  • रोड शो के रास्तों से दूर रहें।
  • रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं एयरपोर्ट जाने वाले समय से निकलें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा न करें। सड़क पर वाहन को खड़ा न करें।
  • किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दें।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गारका पंहुचकर ढाबा हटाने दिये गये शिकायत की किया जांच

डिलीवरी बॉय पर पालतू कुत्ते का अटैक:ऐसे झपटा कि तीसरी मंजिल से कूदना पड़ा, कुत्ता काटे तो मालिक को होगी जेल

You May Also Like: