केशकाल – पुलिस थाना सकरी जिला बिलासपुर के प्रोपर्टी डिलर वकील अंसारी को रूपये के लालच में ब्लेकमेल के माध्यम से अपरहरण करके निर्मम हत्या कर शव को आरोपियों द्वारा केशकाल घाटी के नीचे से दुसरे मोड़ पर जंगल झाड़ी में शव को फेकने वाले एक ही परिवार के दम्पत्ती पति पत्नी एवं पति के सहयोगी एवं अन्य लोगो के साथ 3 लोगों के खिलाफ सकरी थाना जिला बिलासपुर में सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक द्वारा वकील अंसारी की पत्नी श्रीमति अकबरी खातून पति शकिल अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी आंसमा सिटी सकरी बिलासपुर थाना सकरी में अपने पति वकील अंसारी लापता होने के दिनांक 05/11/2022 को थाना में प्राप्त सूचना के तहत थाना प्रभारी सकरी द्वारा वकील अंसारी का गुम इंसान क्रमांक 117/22 के तहत कायम करते हुये जाँच विवेचना किया जा रहा था। प्रार्थीया द्वारा पुलिस थाना सकरी को प्राप्त सूचना में अपने पति वकील अंसारी द्वारा दिनांक 03/11/2022 को अंबिकापुर जाने के नाम से घर से निकलने के जानकारी के साथ दिनांक 04/11/2022 की रात्रि तक अपने पति घर बिलासपुर में वापस नहीं आने की जानकारी के तहत दिनांक 05/11/2022 को गुम इंसान कायम करते हुए पुलिस की जाँच विवेचना किया जा रहा था। इसी दरमियान आरोपीगण द्वारा पैसे के लालच में ब्लेकमेल करते हुए सेक्टर-3 भिलाई दुर्ग का मुख्य आरोपी हेमन्त साहू पिता नरेश साहू उम्र 33 वर्ष साथ में इनके पत्नी श्रीमति संतोषी वर्मा उर्फ पूजा वर्मा पति हेमन्त साहू उम्र 35 वर्ष विश्वबैंक कालोनी निवासी सेक्टर-3 थाना पुरानी भिलाई एवं हेमन्त साहू का करीबी दोस्त इसी गांव के गणेश यादव उर्फ सोनू यादव पिता शंकर यादव उम्र 22 वर्ष सभी भिलाई के निवासी द्वारा वकील अंसारी को पैसे के लालच मे अपहरण करते हुए इनकी निर्मम हत्या किया गया। अपहरण पश्चात मृतक के एटीएम कार्ड एवं उसका पिन नम्बर आरोपीगण हासिल करते हुए बिलासपुर में हत्या करने के पश्चात इनके शव को बिलासपुर से तीनों आरोपी मिलकर केशकाल पहुँचकर केशकाल घाटी के नीचे से दुसरे मोड़ जंगल झाड़ी में लाश को फेककर चले गये ।केशकाल घाटी में लाश पड़ पड़े सड़ने गलने के साथ केशकाल घाटी में अज्ञात लाश की सनसनी जानकारी पुलिस केशकाल को मिली केशकाल पुलिस ने तत्काल घटना दिनांक 11/12/2022 को अज्ञात लाश मिलने पर केशकाल थाना में मर्ग कायम करते हुए केशकाल में घटना दिनांक 12/12/2022 को शव का पंचनामा उपरान्त अज्ञात लाश को केशकाल में अन्तिम संस्कार किया गया सकरी बिलासपुर पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा मृतक का एटीएम कार्ड एवं मोबाईल लोकेशन के अधार पर एटीएम से मृतक के खाते से राशि आहरण होने की जानकारी पुलिस के साईबर सेल से मिलने पर सकरी पुलिस बिलासपुर द्वारा भिलाई दुर्ग के तीनों आरोपी के पते पर पहुँचकर मुख्य आरोपी हेमन्त साहू पिता नरेश साहू को पुलिस कब्जा में लेकर कड़ाई से पूछ-ताज करने पर आरोपी हेमन्त साहू द्वारा इनके पत्नी श्रीमति संतोषी वर्मा एवं इनके दोस्त गणेश यादव पिता शंकर यादव को पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछ-ताज करने पर तीनो आरोपीगण द्वारा मृतक वकील अंसारी का हत्या करना एवं मृतक के खाते से पैसा आहरण करने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनो आरोपी को अपराध क्रमांक 573/22 धारा 365, 302,201 भादवि के तहत गिरफ्तार करते हुए न्यायलय में पेश किया गया । तथा न्यायालय से सकरी पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को पुलिस के न्यायिक रिमांड पर पुलिस को मिले तीनो आरोपियों को लेकर सकरी पुलिस थाना दल द्वारा दिनांक 15/01/2023 को थाना प्रभारी सकरी एवं अन्य अधिकारियों ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को लेकर केशकाल पुलिस थाना आया एवं केशकाल पुलिस थाना की मदद से केशकाल घाटी में मृतक वकील अंसारी के शव फेकने स्थान की निरिक्षण करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपियों को लेकर वापस सकरी जिला बिलासपुर चले गये। उपरोक्त पूरे मामले में पुलिस थाना सकरी के थाना प्रभारी सागर पाठक, एसीसीयू प्रभारी धमेन्द्र वैष्णव, उपनिरिक्षक अजय वारे , प्रभाकर तिवारी, सहायक उपनिरिक्षक हेमन्त अदित्य, जीवन साहू, प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री, आर हेमन्त सिंह (डीएसपी) आरक्षक 1490 सुनील सुर्यवंशी और आरक्षक 1264 मालिक राम साहू एवं महिला आरक्षक सुनीता ध्रुर्वे का विशेष योगदान रहा उपरोक्त जानकारी पुलिस थाना सकरी जिला बिलासपुर सूत्रों से प्राप्त हुआ है।
+ There are no comments
Add yours