जल जीवन मिशन: राज्य में 18.50 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन

Estimated read time 1 min read
जांजगीर-चांपा में सर्वाधिक 1.60 लाख से अधिक परिवारों को
घरेलू नल कनेक्शन

रायपुर, 16 जनवरी 2023/ राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्गत अब तक 18 लाख 50 हजार 339 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 933 स्कूलों, 41 हजार 669 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 282 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक 1 लाख 60 हजार 118 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।

जल जीवन मिशन के तहत अब तक राजनांदगांव जिले में 1 लाख 36 हजार 957, रायपुर जिले में 1 लाख 13 हजार 999, रायगढ़ जिले में 1 लाख 10 हजार 539, धमतरी जिले में 1 लाख 7 हजार 773, बलौदाबाजार-भाटापारा में 90 हजार 703, बेमेतरा 84 हजार 178, कवर्धा 89 हजार 695, बिलासपुर जिले में 83 हजार 999, दुर्ग 80 हजार 833 और महासमुंद जिले में 80 हजार 216 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह बीजापुर 83 हजार 999, बालोद में 69 हजार 647, मुंगेली में 66 हजार 737, गरियाबंद 66 हजार 566, कांकेर 56 हजार 454, बस्तर में 52 हजार 362, जशपुर में 50 हजार 624, कोरबा में 46 हजार 521, सूरजपुर में 45 हजार 34, बलरामपुर में 43 हजार 553, कोरिया में 43 हजार 408, कोण्डागांव में 43 हजार 133, सरगुजा जिले के 38 हजार 713 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 20 हजार 854, दंतेवाड़ा में 18 हजार 201, सुकमा में 17 हजार 818 और नारायणपुर जिले में 11 हजार 733 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours