मोदी सरकार 39 रु प्रति लीटर में कच्चा तेल खरीद कर 102 रु प्रति लीटर के भाव में पेट्रोल डीजल बेच रही

Estimated read time 1 min read

*मोदी सरकार की मुनाफाखोरी की नीति जनता पर भारी, कच्चा तेल के दाम में आयी 31 प्रतिशत की कमी का लाभ तेल और गैस कंपनी को*

रायपुर/ 17 जनवरी 2023/ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में आयी 31 प्रतिशत गिरावट के बावजूद प्रदेश की जनता को पेट्रोल डीजल के दाम में राहत नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की नीति है गरीब जनता को घर मे बचत करने रखे गुल्लक तक लूटो और पूंजीपतियों की तिजोरी भरो इसलिये मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार 39 रु प्रति लीटर में कच्चा तेल खरीद कर देश की जनता को 102 रु लीटर में पेट्रोल और लगभग 100 रु लीटर में डीजल बेच रही है।जबकि देश की जनता को पेट्रोल डीजल में कम से कम 18 रु प्रति लीटर का राहत मिलना चाहिये। पेट्रोल डीजल के दामों में कमी का असर हर सेक्टर में दिखेगा खाद्य सामग्री दवाइयां कपड़ा स्टेशनरी ट्रांसपोर्टिंग, यात्री भाड़ा, कंट्रक्शन कार्य, टायर, ट्यूब, मोटर पार्ट्स, कृषि यंत्र कीटनाशक रसायनिक खाद, कॉपी, पुस्तक, स्टेशनरी, दूध, दही, स्टील, सीमेंट, रेत, गिट्टी सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी होगी एवं कृषि लागत मूल्य में भी कमी होगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पूरी जी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 39रु प्रति लीटर में मिल रहा है अब आप देश में पेट्रोल डीजल के महंगाई के लिए किस को जिम्मेदार ठहरायेंगे?कल तक आप पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार ठहरा कर अपना पल्ला झाड़ लेते थे? आज देश की जनता को साफ साफ दिख रहा है देश के भीतर पेट्रोल डीजल महंगाई के लिए मात्र मोदी सरकार की मुनाफाखोरी की नीति जिम्मेदार है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की मुनाफाखोरी के नीतियों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई 31 प्रतिशत कमी का लाभ पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है।बल्कि इसका फायदा मोदी सरकार के संरक्षण में अम्बानी की पेट्रोलियम कंपनी की तरह ही 12 तेल एवं गैस कंपनियों कंपनियां उठा रही है अभी दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में ही तेल एवं गैस कंपनियों को 65100 करोड रुपए यानी इसके पहले तिमाही के रिकॉर्ड से 82 प्रतिशत के ज्यादा मुनाफा हुआ है। केंद्र सरकार भी पेट्रोल डीजल के महंगे दामों और मनमाने एक्ससाइज ड्यूटी लगाकर गरीब जनता के जेब 2022 में ही 8 लाख करोड़ रुपया निकाल चुकी है

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जब मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आंशिक वृद्धि होने पर तत्काल देश के भीतर पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर देती है और जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी कमी होती है तब देश के भीतर पेट्रोल डीजल के दाम घटाए नहीं जाते हैं बल्कि उसका लाभ जनता को देने के बजाय तेल कंपनियां और सरकार उठाती है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours