Breaking News

Saturday, December 28 2024

दोस्त की शादी में अचानक नाचते- नाचते गिर पड़ा युवक, कार्डियक अरेस्ट से हो गई मौके पर मौत

Estimated read time 0 min read

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बरात रीवा आई थी। यहां नाचते समय दूल्हे का दोस्त जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि तुरंत युवक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

वर्तमान समय में हम ऐसी बहुत सी घटनाएं देखते हैं। जहां किसी शादी समारोह के दौरान व्यक्ति के अचानक हृदय में दर्द होता है और उनकी मौत हो जाती है। इसी कड़ी में एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई है। जहां शादी में एक बाराती नाचते नाचते अचानक गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है।

कानपुर से रीवा आई थी बारात

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बरात रीवा आई थी। यहां नाचते समय दूल्हे का दोस्त जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि तुरंत युवक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हालांकि बारातियों का मानना यही है कि हृदय में अचानक दर्द के कारण ही युवक की मौत हुई है।लेकिन मौत होने का उचित कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

नाचने के दौरान अचानक गिरा युवक

पुलिस की जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 12 बजे समान बस स्टैंड के पास बारात शादी समारोह स्थल अमरदीप पैलेस में पहुंच रही थी। उसी समय यह घटना घटी थी। बारात में आए दूल्हे का दोस्त अभय सचान की उम्र 32 साल है। उसके पिता का नाम मूलचंद्र सचान है। अभय निवासी विकास कालोनी, हर्षपुरम, थाना नौबस्ता, जिला कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सभी की तरह वह भी अन्य बरातियों के साथ नाच रहा था। लेकिन किसी को क्या खबर थी कि वह उसकी आखिरी बारात बन जाएगी। नाचने के दौरान अचानक वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद बारातियों ने बैंड बंद कराया और उसे फौरन अस्पताल ले कर गए ।

कार्डियक अरेस्ट हो सकती है मौत की वजह

अभय सचान के अचानक गिर जाने के बाद दोनों पक्षों के लोग युवक को बिना देरी किए निजी वाहन से लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है। समान थाना पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शव दोस्तों को सौंप कर कानपुर रवाना कर दिया गया है। समान पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

रिकॉर्ड ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, न्यूनतम तापमान 1 डिग्री किया गया दर्ज

क्रेडिबल इण्डिया के पेवोलियन का उद्घाटन स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश पटनायक के हाथों में हुआ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शामिल हुए

You May Also Like: