मुख्यमंत्री युवा  स्वरोजगार योजना ने करिश्मा को दी आर्थिक आजादी

Estimated read time 1 min read

बीजापुर 19 जनवरी 2023- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर द्वारा शासन की विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं से जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रहा है। जिसमें  युवाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है। आर्थिक सशक्तिकरण की ओर जिले के युवा वर्ग अग्रसर हो रहे इन योजनाओं में  इन्ही योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना है जिससे स्वयं का रोजगार स्थापित कर करिश्मा भी आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रही है। ग्राम बैदरगुड़ा के स्थायी निवासी करिश्मा जिसका पति सुरेश एक्का जिला मुख्यालय में नगर सैनिक के पद पर हैं। सुरेश ने जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर योजनाओं की जानकारी ली और अपनी पत्नी करिश्मा को योजना की जानकारी दी। फिर करिश्मा ने कार्यालय से संपर्क कर स्वरोजगार हेतु आवेदन दिया जिसपर विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2022 में किराना दुकान हेतु 2 लाख का ऋण प्रकरण तैयार कर सेन्ट्रल बैंक बीजापुर को प्रेषित कर ऋण स्वीकृत कराया गया। योजना के नियमानुसार उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन हेतु 07 दिवस का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया, हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि पर 25 प्रतिशत की दर से 50 हजार रूपए विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। उनकी किराना दुकान नया पुलिस लाईन बीजापुर के समीप संचालित है। जिसके कारण श्रीमती करिश्मा को किराना व्यवसाय के साथ-साथ सिलाई कार्य से प्रतिमाह लगभग 12 हजार रूपए की निरंतर आमदनी हो रही है और वह बैंक की किश्तों का अदायगी भी नियमित रूप से कर पा रही है, अपने परिवार का सफलतापूर्वक जीवकोपार्जन कर पा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours