मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री सिंह सिंगरौली जिले को देंगे विकास की अनेक सौगातें

Estimated read time 1 min read

6 लाख 78 हजार किसानों के खातों में अंतरित होंगे 135 करोड़ रूपये
408 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास

सिंगरौली के एन.सी.एल, ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक, राज्यसभा सदस्य श्री अजय प्रताप सिंह सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी के 11 हजार 363 हितग्राही, तहसील सरई के 5178 हितग्राही, देवसर तहसील के 4152 हितग्राही, माडा तहसील के 2628 हितग्राही, सिंगरौली तहसील के 1957 हितग्राही और सिंगरौली नगर के 134 हितग्राहियों को 60-60 वर्गमीटर के भू-खंड आवंटित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसमें सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इसी दिन सिंगरौली जिले को विकास की अन्य सौगातें भी देंगे। इसमें 35 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रूपये एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत वाले सी.एम. राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours